पेपर मिल में फटा बॉयलर, तीन की मौके पर ही मौत, आसपास मकान वालों में दहशत

Boiler exploded In Ghaziabad: जिला गाजियाबाद में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को एक कंपनी में बॉयलर फटने की सूचना मिली। थाना भोजपुर इलाके में बनी एक पेपर मिल में आज यानी शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना जबरजस्त था कि आसपास के इलाकों में भी इसकी गूंज सुनाई दी। विस्फोट के बाद मिल में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। आसपास रहने वालों में दहशत का माहौल है।

बता दें कि ये हादसा भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव में हुई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, बॉयलर में अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे मिल की दीवारों में दरारें पड़ गईं। आसपास के मकानों तक कंपन महसूस किया गया। मिल में काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस के अनुसार हादसे में घायल मजदूर को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बॉयलर ब्लास्ट की वजहों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। शुरुआती जांच में बॉयलर के अधिक दबाव में आ जाने की आशंका जताई जा रही है।

मृतको की हुई पहचान
एसीपी ज्ञान प्रकाश के मुताबिक, हादसे में मरने वाले मजदूरों की पहचान अनुज, योगेंद्र और अवधेश के रूप में हुई है। तीनों मजदूर जेवर, भोजपुर और मोदीनगर के रहने वाले थे। हादसे की सूचना उनके परिवारवालों को दे दी गई है। प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा था या नहीं। पुलिस फैक्ट्री मालिक से भी पूछताछ कर रही है। यदि लापरवाही साबित होती है, तो मालिक और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

यहां से शेयर करें