मोदी कॉलेज में बोर्ड परीक्षार्थियोें का फूलों से स्वागत

Modinagar news : डॉ. के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में वीरवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा देने आए विद्यार्थियों का प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने फूला माला पहनाकर और छात्र-छात्राओं पर फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया और परीक्षा में अच्छे अंक लाने का आशीर्वाद दिया ।
प्रथम पाली में हाई स्कूल के 395 परीक्षार्थियों में से 379 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में भी प्रवेश करते समय इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का इसी प्रकार फुल बरसाकर उनका स्वागत किया और उन्हें भी अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया इंटर के हिंदी और सामान्य हिंदी के कुल 495 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि 472 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 23 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के बाह्य केंद्र व्यवस्थापक विमल कुमार व प्रशासन के सेक्टर मजिस्ट्रेट छत्रपाल सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश द्विवेदी मौजूद रहे।
द्वितीय पाली में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विकास कुमार और उनकी टीम ने सचल दल के रूप में केंद्र का निरीक्षण किया। विद्यालय में सभी परीक्षा कक्षों में अनुशासन व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर राजकुमार सिंह, योगेश चंद्र शर्मा, संजीव कुमार व गौरव त्यागी, केंद्र में आंतरिक सचल दल में दिनेश कुमार, राजीव कुमार वर्मा, राजीव कुमार सिंह व डॉक्टर पूनम वशिष्ठ का सहयोग सराहनीय रहा।

यहां से शेयर करें