नीले ड्रम हत्याकांड: बरसी के दिन बेटी का जन्म, DNA टेस्ट मांग

Blue Drum Murder News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित “नीले ड्रम हत्याकांड” एक बार फिर सुर्खियों में है। इसी केस की मुख्य आरोपी मुस्कान ने सोमवार (24 नवंबर 2025) शाम को मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। यह वही तारीख है जब मृतक सौरभ राजपूत का जन्मदिन होता था। संयोग से सौरभ की बरसी पर ही मुस्कान की दूसरी बेटी ने जन्म लिया, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

जेल में बंद सह-आरोपी और मुस्कान का कथित प्रेमी साहिल गहलोत बच्ची और मुस्कान से मिलने को बेताब है। जेल सूत्रों के अनुसार साहिल बार-बार पूछ रहा है, “बच्ची कैसी है? रंग कैसा है? बिल्कुल ठीक तो है ना?” उसने बच्ची को देखने की अनुमति भी मांगी, लेकिन जेल मैनुअल के तहत इजाजत नहीं दी गई। जानकारी न मिलने से साहिल बेहद बेचैन और परेशान दिख रहा है।

बच्ची और मां दोनों स्वस्थ
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम 6:50 बजे मुस्कान ने 2.4 किलोग्राम की स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. शकुंतला सिंह ने भी जच्चा-बच्चा दोनों के पूरी तरह स्वस्थ होने की पुष्टि की है।

सुरक्षा कारणों से अस्पताल के पूरे वार्ड को खाली करा दिया गया है और महिला पुलिसकर्मियों की कड़ी निगरानी है। जेल प्रशासन ने मुस्कान के परिजनों को सूचना भेजी, लेकिन मंगलवार दोपहर तक कोई भी परिवार वाला अस्पताल नहीं पहुंचा। मुस्कान की सात साल की बड़ी बेटी फिलहाल उसके मायके वालों के पास है।

बिना DNA टेस्ट बच्ची को नहीं स्वीकार करेंगे
सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि जब तक DNA टेस्ट से यह साबित नहीं हो जाता कि बच्ची सौरभ की है, तब तक वे उसे स्वीकार नहीं करेंगे। बच्ची के जन्म के बाद भी परिवार का रुख नहीं बदला है। अब देखना यह है कि पुलिस या कोर्ट इस दिशा में कोई कदम उठाती है या नहीं।

याद दिला दें पूरा मामला
मार्च 2025 में मेरठ के फलावदा क्षेत्र में सौरभ राजपूत (25) की हत्या कर शव को नीले प्लास्टिक के ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल गहलोत ने मिलकर हत्या की थी। दोनों ने सौरभ को बेहोशी की दवा पिलाई, गला घोंटकर मार डाला और फिर शव को ड्रम में बंद कर दिया था।

19 मार्च 2025 को दोनों गिरफ्तार हुए। गिरफ्तारी के बाद मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उसे जेल में सभी जरूरी चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जाती रहीं।

अब बच्ची के जन्म के साथ इस केस में नया मोड़ आ गया है। एक तरफ नई जिंदगी का आगमन, दूसरी तरफ हत्या के गंभीर आरोप और DNA का सवाल। आने वाले दिनों में कोर्ट में क्या बहस होती है, यह देखने वाली बात होगी।

यहां से शेयर करें