Ghaziabad news भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल और मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के नेतृत्व में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत वेडिंग विला, पांडव नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी.एल. संतोष रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान देगा, बल्कि समाज में संवेदना और जागरूकता का संदेश भी प्रसारित करेगा।
विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह शिविर प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस को समाज सेवा के रूप में मनाने का बेहतरीन उदाहरण है।
ेसेवा पखवाड़ा में विधानसभा के पांचों मंडलों के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। शिविर में 155 यूनिट रक्तदान के साथ-साथ विकलांगजनों को ट्राइसाइकिल, हाथ की छड़ी, बेल्ट, कान की मशीन आदि उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ,सांसद अतुल गर्ग,विधायक संजीव शर्मा,पूर्व महापौर आशु वर्मा,पूर्व महापौर आशा शर्मा,ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी डैनी,नीरज त्यागी,राहुल गोयल,राहुल तोमर,गजेन्द्र चौहान,विपिन चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


