रक्तदान मानवता को एक सूत्र में पिरोता है:डॉ. सुभाष जैन

ghaziabad news  रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी ने मंगलवार को  आईएमएस.यूनिवर्सिटी कोर्स कैंपस में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया। शिविर में 208 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सुभाष जैन ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान कार्य जाति-धर्म से ऊपर उठकर मानवता को एक सूत्र में पिरोता है । उन्होंने कहा कि समाज को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना आज की बड़ी आवश्यकता है।
क्लब की अध्यक्ष रो. भारती गर्ग ने कहा कि दुनिया में हर दो सेकंड में किसी न किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है, लेकिन आपूर्ति में अब भी कमी है। रक्तदान एक महान करुणा का कार्य  है, जो किसी की जिंदगी बचा सकता है।
रो. दीपा छारिया व रो. राकेश छारिया के सफल संचालन के लिए क्लब ने विशेष आभार जताया। इस मौके पर रो. बबीता जैन, आशीष गर्ग, प्रवीन गोयल, सीमा गोयल, दीपक कुमार अग्रवाल, योगेश गोयल, मनोज अग्रवाल, विकास गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं आई.एम.एस. संस्थान के स्टाफ व छात्र-छात्राओं समेत रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के सभी सदस्यों और आईएमएस यूनिवर्सिटी प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें