Blinkit’s current CEO resigns: दीपिंदर गोयल ने Eternal के ग्रुप CEO पद से इस्तीफा दिया; ब्लिंकिट के संस्थापक अलबिंदर ढिंडसा बने नए CEO

Blinkit’s current CEO resigns: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Eternal लिमिटेड (पहले जोमैटो लिमिटेड) में बड़ा नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह बदलाव 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा। दीपिंदर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन वाइस चेयरमैन के रूप में बोर्ड में बने रहेंगे।

उनकी जगह ब्लिंकिट के मौजूदा CEO अल्बिंदर सिंह ढिंडसा Eternal के नए ग्रुप CEO बनेंगे। दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में कहा- “हाल ही में मैं खुद को नए और हाई-रिस्क आइडियाज की तरफ आकर्षित पा रहा हूं, जो एक लिस्टेड कंपनी के दायरे में फिट नहीं बैठते। पब्लिक कंपनी के CEO की जिम्मेदारी सिंगुलर फोकस मांगती है।” उन्होंने अल्बिंदर की तारीफ करते हुए कहा कि ब्लिंकिट का अधिग्रहण से ब्रेकईवन तक का सफर अल्बिंदर के नेतृत्व में ही पूरा हुआ।

ताजा अपडेट: Q3 नतीजे शानदार, शेयर में हल्की गिरावट; सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन
यह ऐलान Eternal के दिसंबर 2025 तिमाही (Q3) नतीजों के साथ हुआ, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 73% बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया (पिछले साल 59 करोड़ था)। रेवेन्यू में भी तीन गुना से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया। ब्लिंकिट और फूड डिलीवरी की मजबूत परफॉर्मेंस की वजह से नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे।

शेयर मार्केट में ऐलान के बाद Eternal के शेयर में हल्की गिरावट देखी गई, लेकिन ज्यादा पैनिक नहीं नजर आ रहा है। निवेशक इस ट्रांजिशन को सकारात्मक मान रहे हैं, क्योंकि अल्बिंदर धींडसा ने ब्लिंकिट को प्रॉफिटेबल बनाया है।
सोशल मीडिया पर खबर तेजी से वायरल हो रही है। दीपिंदर गोयल के पोस्ट को हजारों लाइक्स मिले, यूजर्स लिख रहे हैं- “स्मूथ ट्रांजिशन, अल्बिंदर बेस्ट चॉइस”, “दीपिंदर नए वेंचर्स पर फोकस करेंगे” और “Eternal का नया चैप्टर शुरू”। कुछ ने मजाक में कहा- “अब ऑर्डर और तेज आएंगे!” कुल मिलाकर पॉजिटिव वाइब्स ज्यादा हैं।

यह बदलाव Eternal को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। निवेशकों की नजर अब अल्बिंदर के नेतृत्व में कंपनी की ग्रोथ पर होगी!

यहां से शेयर करें