Noida News: शहर के फेस वन थाना क्षेत्र में बैंकों में नए 10, 20 और 50 रुपए के नोट गड्डियों में नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं हरौला मार्केट में कुछ दुकानदार खुले आम इन नोटों की कालाबाजारी कर रहे हैं। किराना की दुकानों की आड़ में शादी, विवाह और अन्य फंक्शन के लिए नए नोटों की गड्डियां महंगे दामों में बेची जा रही हैं।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वे बैंक से पैसे देकर पीछे से नई गड्डियां लाते हैं। लेकिन आम ग्राहक को जब बैंकों में 10, 20 या 50 रुपए के नोट गड्डियों में नहीं मिलते, तो मजबूरी में उन्हें अधिक कीमत चुकाकर खरीदना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर, 10 रुपए की नोट की गड्डी जो 1,000 की होती है, उसे 1,500 में बेचा जा रहा है। इसी तरह, 20 रुपए की गड्डी जो 2,000 की होती है, उसे 2,480 में और 50 रुपए की गड्डी भी अत्यधिक दामों पर बेची जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह धंधा पूरी तरह फल-फूल रहा है, जबकि बाजार के पास ही फेस वन थाना और हरौला चौकी स्थित है। इसके बावजूद इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों का मानना है कि यदि पुलिस इस मामले में सख्ती दिखाए और कालाबाजारी रोक दे, तो बैंकों में नोट उपलब्ध होने लगेंगे और आम ग्राहक को नोट लेने के लिए महंगे दाम चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शादी, विवाह और अन्य समारोहों के चलते लोग इस असमर्थता में दुकानदारों के जाल में फंस रहे हैं, जिससे नोटों की कालाबाजारी एक गंभीर समस्या बन गई है।
यह भी पढ़े: Noida: विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन, कृषकों की समस्याओं का हुआ निस्तारण

