BKU (Tomar): भाकियू (तोमर) ने एसडीएम को सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन
रामपुर मनिहारान। Bhartiy Kisan Union तोमर ने एसडीएम के नाम विभिन्न समस्याओं से संबंधित चार सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। भाकियू तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे। एसडीएम संगीता राघव की गैर मौजूदगी में नयाब तहसीलदार राहुल सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमे कहा गया है कि कस्बे में साप्ताहिक बंदी का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। इसका मुनादी कराकर सख्ती से पालन कराया जाए।दिल्ली रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज के अधूरे पड़े निर्माण कार्य के चलते राहगीरों को कई घण्टों तक जाम की स्थिति के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Bhartiy Kisan Union (Tomar)
निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराया जाए। हाईवे पर घूम रहे बेसहारा मवेशी हादसों का कारण बन रहे हैं इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिनमें जान माल का नुकसान हो रहा है। आवारा पशुओं को जल्द से जल्द गौशाला भिजवाया जाए।कस्बे में राशन कार्ड की गम्भीर समस्या है।इसकी जांच कराकर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनवाए जाए। किसानों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। इस दौरान मोहम्मद एजाज, अब्दुल बासित अंसारी,शहनवाज,राशिद अहमद,महफूज,शाहिद, फिरोज, रहमान,फैजान,रशीद,शादाब,मुकेश कुमार,मनीषआदि मौजूद रहे।