Noida News: भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान के नेतृत्व में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि जेबीएम यूनिवर्सिटी, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र सेक्टर-22ए में अवैध बोरिंग कर भूजल दोहन कर रही है, जिससे आसपास के गांवों में पानी की किल्लत हो रही है। इसे तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की गई।
इसके अलावा किसानों ने मांग रखी कि यमुना, ग्रेटर नोएडा और नोएडा प्राधिकरण के गांवों में घरौनी बनवाई जाए। यमुना एक्सप्रेसवे के किसानों को आवासीय प्लॉट दिए जाएं। सभी किसानों को 10% प्लॉट व 64.7% अतिरिक्त मुआवजा मिले। भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत 20% विकसित जमीन का लाभ प्रभावित परिवारों को दिया जाए। पुराने पुनर्ग्रहण विवादों का निस्तारण कर क्षेत्र में ईएसआई अस्पताल व स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाए।
किसानों ने सोनभद्र में चकबंदी में हो रही अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। साथ ही कानपुर नगर की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मीना पाल पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने की गुहार लगाई।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाकियू लोकशक्ति के परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर , महानगर अध्यक्ष महेश तंवर , ओमदत्त चौहान, डाक्टर रोहतास, युवा अध्यक्ष राजकुमार मोनू, मनोज शर्मा, संजय यादव, जोगेंद्र चपराना, बबलू यादव, आनंद भाटी, विजयपाल भाटी, जीतपाल गुर्जर, कविन्द्र तंवर, राजीव चौहान, हरि अवाना, अरुण गौतम, अंकुर कश्यप, गोविन्द अम्बावता, सुधीर ठाकुर, महरदीन, डॉ उदयवीर, धनंजय , बटी सोलंकी, बिजेन्द्रपाल, बीपी सिंह, उमेश, नरेन्द्र, अतुल, संजय, अरुण, मिठ्ठू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
ये भी पढ़े : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद

