इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने दी कड़ी टक्कर, लेकिन नहीं मिली सफलता
ghaziabad news गाजियाबाद लोकसभा सीट पर एक बार फिर भाजपा का डंका बज गया। लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार की सुबह 8 बजे से गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में शुरू हुई मतगणना के बीच भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अतुल गर्ग पहले चरण से ही प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा से हजारों वोटों के अंतर से बढ़त बनाते गए। अतुल गर्ग ने प्रचंड 3,36,337 मतों से जीत दर्ज कर गाजियाबाद में एक बार फिर भाजपा का झंडा बुलंद कर दिया। अतुल गर्ग को कुल 8,53,036 वोट मिले। भाजपा के अतुल गर्ग ने इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को 3,36,337 वोट के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को कुल 5,16,699 वोट ही मिले। जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर मतगणना के शुरूआत से आखिरी राउंड तक तीसरे नंबर की दौड़ लगाते रहे। नंदकिशोर पुंडीर को कुल 79,387 वोट ही मिले। रात करीब पौने 8 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कराने वाले भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग जीत का प्रमाण पत्र सौंपते हुए उन्हें सांसद चुनने पर बधाई दी। इसके साथ ही अतुल गर्ग को डाक मत पत्र के 1134 वोट मिले। डॉली शर्मा को 506 और नंदकिशोर को 138 डाक मत पत्र वोट मिले। कुल 2132 मतपत्र वोट डाले गए थे। इनमें से 310 अस्वीकृत किए गए।
ghaziabad news
गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था में पुलिस फोर्स की कड़ी निगरानी में हुई। गाजियाबाद लोकसभा सीट का रिजल्ट रात 8 बजे तक फाइनल किया गया। लोकसभा सीट पर भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अतुल गर्ग,इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा, बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर एवं क्षेत्रीय दल के प्रत्याशी और निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को हो गया। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पिछले 40 दिन से बंद इन दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल जाने के बाद भाजपा के अतुल गर्ग सांसद चुने गए। गाजियाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो इसमें गाजियाबाद शहर, मुरादनगर, साहिबाबाद, लोनी व धौलाना आंशिक विधानसभा सीट को मिलाकर कुल 5 विधानसभा क्षेत्र हैं। लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 29,45,487 है। इनमें से महिला व पुरुष मतदाताओं को मिलाकर कुल 14,68,608 मतदाताओं के मतों की गिनती हुई।
भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने देर शाम को कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को शिकस्त देते हुए 3,36,337 मतों से पराजित कर दिया।
ghaziabad news
किसे मिले कितने मत
चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे11 प्रत्याशियों में आनंद कुमार को 1174 वोट,अंशुल गुप्ता को 763 वोट, धीरेंद्र सिंह भदौरिया को 696 वोट, नमह को 1079 वोट, पूजा सक्सेना को 874 वोट,अभिषेक पुंडीर को 652 वोट,अवधेश कुमार को 1037 वोट, औरंगजेब को 1120 वोट, कविता को 772 वोट, नत्थू सिंह को 1159 वोट,रवि पांचाल को 1965 वोट मिले। इनसे ज्यादा 8195 वोट नोटा दबाया गया।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी थी। मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना एवं सीलिंग की कार्रवाई सीसीटीवी की निगरानी में की गई। मतों की गिनती विधानसभा क्षेत्र वार होगी और सभी विधानसभा के मतों का योग कर परिणाम जारी किए गए।
14 सूरमा प्रत्याशी में से 12 की जमानत जब्त
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले 14 सूरमा प्रत्याशी थे। मगर इनमें से बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर समेत 12 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
ghaziabad news