Dadri News: भारतीय जनता पार्टी ने जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर में कार्यशाला बैठक आयोजित की, जिसमें आगामी कार्यक्रमों, सेवा पखवाड़ा और स्नातक, शिक्षक एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की और संचालन जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने किया।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान गरीब बस्तियों में स्वच्छता अभियान, रक्त दान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और हॉस्पिटल में फल वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों से गांव-गांव और बूथ-से-बूथ जाकर सेवा कार्यों में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि सेवा पखवाड़े पर जनता के बीच जाकर सेवा कार्य किए जाएंगे। जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि संगठन के सभी अभियानों और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकतार्ओं का सहयोग आवश्यक है। कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय भाटी, नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, सुभाष भाटी, देवा भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, इन्द्र नागर, राहुल पंडित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

