भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर का साप्ताहिक बाजार हटाने के विरोध में अनोखा विरोध-प्रदर्शन

ghaziabad news  लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने साप्ताहिक बाजार हटाने के विरोध में शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने नवयुग मार्केट से जिला मुख्यालय तक नंगे पैर मार्च करअन्न त्याग का ऐलान कर दिया।
विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले साप्ताहिक बाजार बंद करने का फरमान जारी किया गया है। उनका दावा है कि यह भाजपा को चुनाव में हराने की साजिश का हिस्सा है, जिससे 40 सीटों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।
गुर्जर ने चेतावनी दी है कि जब तक यह आदेश वापस नहीं लिया जाता, वे नंगे पैर रहेंगे और अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले गुरुवार को विधायक ने सड़क पर बैठकर सब्जी बेचकर भी विरोध जताया था। कहना है कि साप्ताहिक बाजार बंद होने से लगभग दो लाख लोग प्रभावित होंगे।
गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि साप्ताहिक बाजार से आवाजाही में बाधा उत्पन्न होती है और मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थितियों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस ने बाजार को खाली जगह में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें