BJP LokSabha Candidates: गुजरात में भाजपा को झटका लगता दिखा रहा है। अब वडोदरा लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहीं भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद रंजन भट्ट ने आज यानी शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलान किया कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों की वजह से आगामी चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है।रंजनबेन धनंजय भट्ट ने ट्वीटर यानी एक्स पर कहा, मैं अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ना चाहती हूं। भाजपा के नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर भट्ट की अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के फैसले की पुष्टि की है। वहीं, ठाकोर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर एलान किया कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने लिखा, भीकाजी ठाकोर अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ना चाहता हूं।
यह भी पढ़े : LokSabha Election: वोटर्स को जागरुक करने के लिए डीएम की शानदार पहल
भट्ट के खिलाफ लगाए गए पोस्टर
गौरतलब है, दो बार सांसद रहीं भट्ट का यह फैसला वडोदरा में उनके नामांकन को लेकर एक पोस्टर प्रचार शुरू होने के कुछ दिनों बाद आया है। दरअसल पोस्टर में लिखा था, श्क्या सत्ता के नशे में चूर भाजपा किसी को भी उम्मीदवार बनाएगी। वडोदरा के लोग असहाय हैं, क्योंकि लोग मोदी से प्यार करते हैं।
वहीं, एक पोस्टर में लिखा था, श्वडोदरा का विकास कहां चला गया? किस के घर या आंगन में? जनता जांच चाहती है।श् इसके अलावा एक बैनर में लिखा था, मोदी तेरे से बैर नहीं, रंजन तेरी खैर नहीं। भाजपा क्या किसी को भी उम्मीदवार बनाएगी? भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं ने भी भट्ट के नामांकन को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की थी।
यह भी पढ़े : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होली मिलन समारोह की धूम, जानें किन किन सस्थाओं ने किया आयोजित
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के इस सीट से इस्तीफा देने के बाद साल 2014 में हुए उपचुनाव में भट्ट ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2019 का चुनाव भी उन्होंने जीता। हालांकि, आगामी चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
बता दें कि गुजरात में 26 लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में सात मई को चुनाव होंगे। भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में इन सभी सीटों पर विजयी हासिल की थी।