Firozabad news भाजपा के लिए शनिवार का दिन विशेष रहा। आज ही के दिन पार्टी की स्थापना हुई थी। इसी को लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर संपर्क अभियान चलाकर भाजपा की नीतियों , रीतियों को लोगों को बताने का काम कर रहे है । भाजपा पदाधिकारियों ने गिहार कालोनी में मतदाताओं से संपर्क किया । जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि मौजूदा वक्त में बीजेपी संसद में प्रतिनिधित्व के मामले में और पार्टी की सदस्यता के मामले में भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मयंक तिवारी ने कहा कि आज बीजेपी के उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। भाजपा को एनडीए का अभिन्न अंग होने पर भी गर्व है। इस मौके पर नगर महामंत्री आनंद यादव, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष आकाश यादव, राजा यादव, सनी दिवाकर शिवम, रोहित यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।