भाजपा नेता ने दी चौकी में आग लगाने की धमकी, चौकी प्रभारी का मिल गई सजा, हुए लाईन हाजिर

 

Noida Police And BJP Neta case :चौकी में आग लगाने की धमकी भाजपा नेता चंदगीराम ने दी लेकिन लाइन हाजिर चौकी इंचार्ज हो गए। इससे समझा जा सकता है कि शहर की कानून व्यवस्था कैसी होगी ?चौकी इंचार्ज बहलोलपुर सुरेंद्र सिंह और भाजपा नेता चंदगीराम के बीच नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चंदगीराम एक युवक को लेकर खड़े हैं और चौकी प्रभारी से कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं, लेकिन चौकी इंचार्ज उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं और चैकी इंचार्ज उनसे पूछ रहे हैं क्या आप जो धमकी दे रहे हैं चैकी में आग लगाने की, आग लगा सकते हैं नेता जी भी साफ कह रहे हैं, हां मैं चौकी में आग लगा दूंगा। चौकी में तो आग लगी नहीं लेकिन चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह को इसका खामियाजा भुगतना पड़ गया। देर शाम उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। इसे पुलिस का मोरल डाउन कहें या फिर भाजपा नेताओं की पुलिस पर जबरदस्ती। इस मामले में पुलिस के अफसर भी कुछ नहीं बोल रहे हैं। सपा नेता डॉ आश्रय गुप्ता का कहना है कि यदि इस तरह की नोकझोंक किसी दूसरे दल के नेता ने पुलिस से की होती तो कार्यवाही पुलिस पर नहीं बल्कि नेता पर हो जाती। हो सकता है कि उसके घर बुलडोजर पहुंच जाता।

यहां से शेयर करें