भाजपा नेता संजय त्यागी ने पश्चिम बंगाल सरकार से मांगा इस्तीफा

modinagar news   भाजपा नेता संजय त्यागी ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर छात्र की दरिंदगी व हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से इस्तीफा की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी से साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले में बड़ी लापहरवाही बरती है। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि सबूतों से छेड़छाड़ हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी, कोर्ट ने पुलिस की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया।
त्यागी ने कहा कि डॉक्टरों में इस कांड को लेकर आज भी भय व्याप्त है इसलिए वे आज भी हड़ताल पर हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर पुन: लोकतंत्र स्थापित किया जाए।

यहां से शेयर करें