meerut news मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित जागृति विहार कॉलोनी में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा पार्षद दिग्विजय चौहान पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। हमले में पार्षद के साथ उनके पिता दिगंबर चौहान और नौकर कालीचरण भी घायल हो गए। पार्षद के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना उस वक्त हुई जब पार्षद दिग्विजय चौहान अपनी हेरिटेज मिल्क एजेंसी पर मौजूद थे। इसी दौरान रोहित गुर्जर अपने साथियों अर्जुन गुर्जर, जतिन भाटी, यश शर्मा व अन्य 10झ्र15 युवकों के साथ पहुंचा और हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले रोहित ने फोन पर भी पार्षद से अभद्रता की थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया। लेकिन आरोप है कि कुछ ही देर में राजनीतिक दबाव के चलते सभी आरोपियों को थाने से रिहा कर दिया गया।
इससे नाराज होकर पार्षद दिग्विजय चौहान अपने समर्थकों और भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ मेडिकल थाने पहुंचे और थाने में ही धरने पर बैठ गए। पार्षद ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस हमले को लेकर भाजपा के अंदर भी नाराजगी देखने को मिल रही है। दिग्विजय के पिता दिगंबर चौहान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी रह चुके हैं, बावजूद इसके कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े कर रहा है। ठाकुर समाज सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।
meerut news

