दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इस सब के बीच भाजपा और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के बीच टक्कर मानी जा रही है। सपा उम्मीदवार को उस वक्त सबसे बड़ा झटका लगा है, जब भाजपा उम्मीदवार गीता पंडित का नई आबादी में मुस्लिम समुदाय ने जोरदार स्वागत किया। 11000 रूपये की नोटों की माला पहनाकर गीता पंडित का स्वागत हुआ। बताया जा रहा है कि लगातार सपा उम्मीदवार अयूब मलिक के वोट बैंक में सेंध लग रही है लेकिन वह अपने मतदाताओं को साधने के लिए कोई रणनीति नहीं बना पा रहे। 11 मई को चुनाव होना है और इस वक्त गंज की तरफ से नई आबादी की ओर आने वाले रास्ते को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
यह नहीं पढ़े : Ghaziabad:न कर्फ्यू न दंगा, यूपी में है सब चंगा: योगी
रास्ता बंद हुआ है इसके पीछे अयुब मलिक की निष्क्रियता भी बताई जा रही है। जिस तरह से बदमाशों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। उसे देख कर लग रहा है कि सपा उम्मीदवार के परिवार पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। गीता पंडित अपने विकास कार्यों के साथ-साथ पार्टी की नीतियों को लेकर आमजन के बीच जा रही हैं। अब देखना यह है कि क्या समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नई आबादी में अपने मतदाताओं को साध पाएंगे।
योगी से मिले निर्दलीय जगभूषण गर्ग, अब नही करेंगे प्रचार
गाजियाबाद में सीएम योगी की जन सभा के बाद दादरी नगर पालिका चेयरमैन उम्मीदवार जगभूषण गर्ग ने मुलाकात की। सूत्र बताते है कि जगभूणष गर्ग अब अपना प्रचार नही करेंगे। माना जा रहा था कि वैश्य समाज के बोट बैंक में जगभूषण गर्ग सेंध लगा सकते थे। जिससे भाजपा उम्मीदवार कमजोर हो सकती थी, लेकिन अब वो मजबूत स्थिति में आती दिखाई दे रही है।