बिश्नोई गिरफ्तार, यूनिवर्सिटी ने छात्रों से ठगें करोड़ो

Evening News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई का भाई और फरार गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया, जहा वो आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। एनआईए ने उसे 15 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की है।

अनमोल पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत कई गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप लगा है। वह 2022 से फरार था और मार्च 2023 में एनआईए ने उसे चार्जशीट किया था। बिश्नोई गैंग के आतंकी नेटवर्क में वह 19वां गिरफ्तार आरोपी है।

दिल्ली ब्लास्ट केस:प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में खुलासा हुआ है कि फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े ट्रस्ट ने छात्रों से वसूले गए करीब 415 करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया। ये पैसे चेयरमैन के परिवार से जुड़ी कंपनियों को ठेके देकर हड़प लिए गए।

मंगलवार को ED ने अल-फलाह ग्रुप के चेयरमैन जावेद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि लाल किले के पास कार ब्लास्ट करने वाले आत्मघाती हमलावर और अन्य संदिग्ध इसी ग्रुप के फरीदाबाद अस्पताल में काम करते थे।

पटना में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को क्रमशः विधायक दल नेता और उपनेता चुना गया।

20 नवंबर को बिहार में एनडीए की नई सरकार शपथ लेगी। मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जद(यू) नेताओं से मुलाकात कर अंतिम रूप दिया।

बाते खेल जगत से: आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में शतक जड़ने के बाद मिशेल टॉप पर पहुंचे। वह ग्लेन टर्नर (1979) के बाद नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बनने वाले सिर्फ दूसरे न्यूजीलैंड खिलाड़ी हैं।

कांग्रेस पार्टी के खिलाफ: 16 पूर्व जज, 123 रिटायर्ड नौकरशाह, 14 पूर्व राजदूत और 133 सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों सहित कुल 272 प्रमुख हस्तियों ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ खुला पत्र जारी किया।

पत्र में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ निराधार और जहरीले बयान देकर जनता का भरोसा तोड़ने की कोशिश कर रही है। इसे “राष्ट्रीय संवैधानिक संस्थाओं पर हमला” बताया गया है।

ये थीं आज शाम की सबसे बड़ी खबरें। देश-दुनिया की हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

यहां से शेयर करें