सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालने के चक्कर में आज कल युवा कानून हाथ में ले रहे है। नोएडा के एलिवेटेड रोड पर शनिवार देर रात कुछ युवक ने एक दोस्त का बर्थडे शान से मना तो लिया लेकिन हवालात जाना पड़ गया। युवकों ने ब्रेजा कार की बोनट पर केक काटा और सड़क पर ही जमकर डांस किया। यही नहीं, आतिशबाजी भी की। करीब 1 घंटे बाद कूड़ा सड़क के किनारे फेंक कर चले गए। फिलहाल पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ललित शर्मा, दीपक पटेल, शेखर चैधरी और तरुण शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया है। पुलिस दो आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा 130 मीटर रोड अंडरपासः ऐसा लगता है सड़क पर पानी नही, पानी में सड़क है
कार के बोनट पर रख काटे थे केक
इस बर्थडे पार्टी का जब वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एलिवेटेड रोड पर दो कारें सड़क किनारे खड़ी हुई हैं। आगे खड़ी कार के बोनट पर एक साथ 12 केक रखे हुए हैं। केक पर रिंकू लिखा हुआ है। सभी केकों को एक युवक कट कर रहा है। उसके बाद दोस्त उसको केक खिलाते हैं। उसके बाद एक-दूसरे के चेहरे पर भी केक लगाते हैं। इसके चलते केक रोड पर भी गिर जाता है।इसके बाद सभी दोस्त कार में तेज आवाज में गाने बजाते हैं और रोड पर खड़े होकर डांस करने लगते हैं। उसके बाद एक युवक कार से आतिशबाजी से भरा बॉक्स निकालकर लाता है और हाथ में लेकर आसमान की ओर बॉक्स उठाकर आतिशबाजी करने लगता है। उसके बाद वो युवक बॉक्स को रोड पर रखकर आतिशबाजी करने लगता है। सुबह होते होते पार्टी की खुमारी उतरी नही थी कि पुलिस सभी युवकों के घर पहुंच गई। सभी को आज हवालात की हवा खिलाई गई है।