बाइक सवार बदमाशों ने छात्र को मारी गोली, हालत गंभीर

meerut news  थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी। घायल छात्र का नाम फैसल पुत्र अजीज है। वो सुभारती यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट का छात्र है। जो बागपत जिले का रहने वाला है। सेजल को पेट में गोली लगी है। उसे सुभारती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। छात्र रोजाना बागपत से मेरठ में पढ़ने आता है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को बाइक पर दो अज्ञात बदमाश आए। बदमाशों ने सुभारती चौकी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर फायरिंग की। फायरिंग मेरठ-दिल्ली हाईवे की मास रिजॉर्ट के पास की गई। फायरिंग में गोली सेजल पुत्र अजीज निवासी बागपत के पेट में लगी है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच की जा रही है। बड़े भाई साकिब ने तहरीर दी है। फैसल 4 भाई हैं। सबसे बड़ा भाई खालिद, फिर साकिब, इसके बाद तीसरे नंबर पर फैसल और छोटा भाई हसन है।
परिजनों ने ससुरालियों पर जताया शक
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक छात्र पढ़ने के लिए आया था और आगे जा रहा था, तभी उसको गोली मारी गई। पेट के पास गोली लगी है, उसका इलाज चल रहा है। छात्र की हालत सही है, उसके परिजनों से संपर्क किया है। घायल छात्र के बड़े भाई साकिब की मेरठ में ससुराल है। ससुराल में साकिब का विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। साकिब और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर इस हमले का शक जताया है।
सीसीटीवी में एक आरोपी की हुई पहचान
एसपी देहात ने बताया कि सीसीटीवी भी चैक किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर सामने आए हैं। जिसमें वो एक व्यक्ति भी नजर आ रहा है, जो साकिब के ससुराल से ताल्लुक रखता है, उसकी पहचान हो चुकी है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

meerut news

यहां से शेयर करें