अज्ञात वाहन की तक्कर से बाइक सवार की मौत, पिता व युवक घायल 

shikohabad news : नेशनल हाईवे नोशहरा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि हादसे में मृतक का पिता व अन्य अन्य युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
           जानकारी के मुताबिक अवधेश (23 साल ) पुत्र मुन्नालाल निवासी बीरा थाना जरिया जिला हमीरपुर, मुन्नालाल, प्रमोद पुत्र मगना नेवली, जलालपुर जिला हमीरपुर हाईवे पर नंदपुर स्थित टाटा भट्टे पर श्रमिक के रूप में काम करते हैं। सोमवार को बाइक सवार तीनों लोग शिकोहाबाद से सामान खरीदकर लौटकर भट्टे पर जा रहे थे । नोशहरा गांव के पास बाइक को कट के पास वह मोड़ रहे थे कि तभी अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार कर भाग गया । हादसे में बाइक सवार अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मृतक का पिता मुन्नालाल, एक अन्य युवक प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया जबकि घायलों को उपचार के लिए सयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इस बारे में इंस्पेक्टर क्राइम रमेश चंद्र का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है व पिता, एक अन्य युवक घायल हुए हैं। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
यहां से शेयर करें