Bike Race and Trade Show:समय रहते सभी तैयारियां करें पूरी:DM मनीष वर्मा

Greater Noida: जिले में इसी माह आयोजित होने वाले दो बड़े कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम मनीष वर्मा (DM Manish Verma) ने कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आनलाइन समीक्षा बैठक की। ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो और 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट होने वाले मोटो जीपी कार्यक्रम की तैयारी तेज है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना भी प्रस्तावित है।

यह भी पढ़े : Crime News:सवालों के घेरे में कमीश्नरेट पुलिसः छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की खुदकुशी

जिलाधिकारी (District Magistrate) Manish Verma ने समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के लिए अफसरों को आदेश दिए। खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों को मिलने वाले खान-पान की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाए। परिवहन विभाग को ट्रांसपोर्टेशन को लेकर वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता करने को कहा। फायर सेफ्टी को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद कराने पर बल दिया। बिजली विभाग को सभी अलर्ट पर रहने के आदेश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रमों के दृष्टिगत जो हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं, उनके संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर मानकों के अनुरूप हेलीपैड तैयार कराए। पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस और चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने को कहा। बैठक में एडीएम प्रशासन डॉ. नितिन मदान, एडीएम वित्त अतुल कुमार, इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार, पुलिस एवं प्राधिकरण व खाद्य सुरक्षा समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें