पलटूराम पर बिहार की नजरः क्या फिर चैंकाएंगे नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में रहेंगे या महागठबंधन शामिल होंगे? इन दिनों यह सवाल सभी लोग पूछ रहे हैं। जिस प्रकार से नीतीश कुमार कई बार पलट चुके है उससे देकर उनका निक नेम भी लोगों ने पलटूराम रख दिया है। अब लोगों की निगाहें नीतीश पर लगी है। इसी संबंध में राष्ट्रीय जनता दल के सुपीमो लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है, वह चैंकाने वाला है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। वह साथ में आएं और काम करें। यदि महागठबंधन के साथ आना चाहते हैं तो आ जायें। इस बयान ने सियासी गलियारे में हलचल तेज कर दी। साथ ही एनडीए खेमे की बेचैनी भी बढ़ा दी है।
नीतीश कुमार के लिए हमेशा खुले दरवाजे
दरअसल, एक जनवरी को राजद सुप्रीमो की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन था। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जन्मदिन को लेकर आयोजित किए गये समारोह में शामिल हुए थे। इसी दौरान पत्रकारों ने लालू प्रसाद से सीएम नीतीश कुमार लेकर सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा खुले हुये हैं।
इधर, कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। उनके लिए महागठबंधन का दरवाजा बंद है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को लेकर जो भी फैसला होगा वह पार्टी आलाकमन करेगी। उनका फैसला हम सबके लिए सर्वमान्य होगा। इसके बाद अब लालू प्रसाद के इस बयान ने सबको चैंका दिया है।

 

यह भी पढ़े : परिचैक से महाराष्ट्र जा रही बस में लगी भीषण आग, कूदकर लोगों ने बचाई जान

यहां से शेयर करें