Bihar News:फेक वीडियो बनाकर मशहूर हुए यूट्यूब मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल रिहा, निकलते ही नीतीश को यह कहा

Bihar News:बिहार के यूट्यूब मनीष कश्यप को 9 महीने बाद जमानत मिल गई। आज वह जेल से रिहा हो गया। रिहाई से पहले मनीष के काफी समर्थक जेल के बाहर पहुंचे थे। समर्थकों ने फूल मलाएं पहनकर उसका स्वागत किया। इस दौरान मनीष ने जेल से बाहर आते ही नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध दिया। उसने बिहार सरकार के लिए जमकर अपशब्द कहे। मालूम हो कि पटना हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद मनीष रिहा हुआ है। मनीष को बिहार की बेउर जेल में रखा गया था। मनीष ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई। इसी वजह से मैं 9 महीने से जेल में रहा। भगवान कृष्ण ने जेल में जन्म लिया था। बिहार में बहुत सारे कंस है।ं जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश रची। सजा मुझे कोर्ट ने नहीं बल्कि नेताओं ने दी। मुझ पर एनएसए लगा दिया जिसे कोर्ट ने हटा दिया है।

यह भी पढ़े : Jio Mobile News: जिओ लाया सबसे सस्ता प्लान, 895 में मिलेगी 336 दिन की वैलिडिटी और डाटा भी

यहां से शेयर करें