बिहार के सासाराम रोहतास जिले के दिनारा ब्लॉक के बीसी पंचायत कलाम में आज हो रहे पैक्स चुनाव के दौरान एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें बेलहन ग्राम के निवासी मलिक दुबे द्वारा एक वोटर को धमकी दी जा रही है कि वर्तमान में पैक्स अध्यक्ष दीनानात ठाकुर का विरोध करने पर वह उसका मकान बुलडोजर लगाकर गिरा देगा। बीसी कलां पंचायत पैक्स के इस वेटर ने वर्तमान पैक्स अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उनका पर्चा फाड़ दिया था, जिसको लेकर दीनानाथ ठाकुर का समर्थक मलिक दुबे काफी गुस्से में आ गया और दबंगई करते हुए उसे उसके घर पर पहुंच कर उसे मारने की धमकी देते हुए उसके मकान को बुलडोजर से ढाहने की बात कहने लगा।
Video ho raha viral pic.twitter.com/nwsPHUCLlG
— Mohd Imran (@ImranJaihind) December 1, 2024
बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम को एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस बात की सूचना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सासाराम जिला प्रशासन और दिनारा थाना को दे दी गई है। फिलहाल इस घटना पर कोई कार्रवाई सासाराम जिला प्रशासन और दिनारा थाना द्वारा नहीं की गई है।
लोकतंत्र के रक्षक मतदाताओं को धमकाने की कोशिश
मालूम हो कि एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जंगल राज का खात्मा कर सुशासन के राज्य स्थापित करने की बात करते हैं वहीं इस तरह लोकतंत्र के पर्व चुनाव में लोकतंत्र के रक्षक मतदाताओं को धमकाने और उनके मकान को बुलडोजर से ढाहने की धमकी देने वाले पर बिहार सरकार और सासाराम जिला प्रशासन के साथ दिनारा थाना कब करवाई करता है।
बाल बाल बचें यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री, जानिए कहां हुआ हादसा