Bihar News: बिहार की राजनीति में लगातार नए नए डवेलपमेंट हो रहे है। राजद नेताओं के विरुद्ध लगातार गलत टिप्पणी करने व पार्टी के अनुशासन से खिलवाड़ करने पर राजद के जिलाध्यक्ष मनीष यादव की अनुशंसा पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आदेश जारी करते हुए पार्टी के पद के साथ साथ प्राथमिक सदस्यता से भी छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। निष्कासन की वजह पार्टी नेताओं के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पार्टी एवं नेताओं की छवि को धूमिल करने एवं अनुशासनहीनता तथा दल विरोधी कार्य बताया गया है। यह आदेश जारी होते ही एक ओर जहां कई लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर संगठन में इस तरीके से अनुशासनहीनता पर कार्रवाई होने की तारीफ भी हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि लालू यादव आजकल अहम भूमिका निभा रहे है।
यह भी पढ़े : Noida News: ठगों ने युवक से ये कहकर 1 करोड़ लिए, अब पुलिस की एंट्री
पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को मिला साफ संदेश
जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि राजद हमेशा से कार्यकर्ताओं की पार्टी रही है और पार्टी में रह कर पार्टी की मर्यादा को लांघना कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन के बिना कुछ भी नहीं। यह आदेश इस बात का भी संदेश है कि पार्टी में सभी पदधारक एवं कार्यकर्ता के सम्मान की रक्षा की जाती रही है और संगठन सर्वोपरि है न कि इंसान।
उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय से हजारों कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा और सभी ईमानदारी से संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसलों का अररिया राजद परिवार स्वागत करती है एवं जिस उद्देश्य के साथ संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने की जिम्मेदारी मिली है, उसको निभाने की कोशिश की जा रही है।