Bihar CM in Balrampur: बिहार के मुख्यमंत्री का अभाविप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
Bihar CM in Balrampur: बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) बिहार राज्य के बाबू वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अपना विरोध जताया है। कार्यकर्ताओं ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।
Bihar CM in Balrampur:
नगर इकाई की ओर से छात्र नेता गौरव द्विवेदी की अगवाई में छात्रों ने घटना का विरोध जताते हुए एमएलके पीजी. कॉलेज के उत्तरी गेट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। गौरव ने कहा बिहार की सरकार छात्र विरोधी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानबूझकर छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज करवाया।
जिला संगठन मंत्री हिमांशु मिश्रा ने कहा नीतीश सरकार का यह दमनकारी रवैया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के हौसले को नहीं तोड़ सकता है। पुलिस द्वारा छात्राओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करना अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। नीतीश सरकार शिक्षा को लेकर पूरी तरह से फेल हो गई है। छात्रों पर लाठी चार्ज करना नीतीश सरकार के जाने का संदेश दे रही है।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आंदोलन में जिला संयोजक अंबुज भार्गव, तहसील संयोजक हिमांशु सिंह, शिवम मिश्रा, पंकज तिवारी, शिवम दूबे, हिमांशु मौजूद रहे।
Bihar CM in Balrampur: