Bihar Board Result: नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 1:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित किया। इस साल 12,92,313 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। सभी स्ट्रीम के टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है।
Bihar Board Result:
4 स्टेप्स में ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
✅ स्टेप 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
✅ स्टेप 2: होम पेज पर एक्टिव रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
✅ स्टेप 3: अपना रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करें।
✅ स्टेप 4: स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
📢 रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक:
🔗 Bihar Board 12th Result 2025
वैशाली और पश्चिम चंपारण से आए टॉपर्स
-
विज्ञान संकाय की टॉपर:
-
प्रिया जायसवाल (प्लस टू स्कूल, हर्नाटांड़, पश्चिम चंपारण) – 96.8%
-
प्रिया ने कहा, “मम्मी रात-रात भर पढ़ाती थीं, मैंने पढ़ाई को कभी बोझ नहीं समझा।”
-
-
कला संकाय की टॉपर:
-
अंकिता कुमारी (राजकीय कृत बी उच्च विद्यालय, वैशाली) – 94.6%
-
-
कॉमर्स संकाय की टॉपर:
-
रोशनी कुमारी (जे कॉलेज, हाजीपुर, वैशाली) – 95%
-
बिहार ने लगातार 7वीं बार सबसे पहले घोषित किया रिजल्ट
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बिहार बोर्ड ने इस बार भी बरकरार रखा है।
कितने छात्र पास हुए?
-
विज्ञान संकाय – 6,33,896 परीक्षार्थियों में से 5,68,330 पास
-
कला संकाय – 6,11,365 परीक्षार्थियों में से 5,05,884 पास
-
कॉमर्स संकाय – 34,821 परीक्षार्थियों में से 32,999 पास
बिहार बोर्ड दफ्तर पहुंचे शिक्षा मंत्री
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट जारी करने से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दफ्तर पहुंचे। वहां पहले से ही शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एएस सिद्धार्थ और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद थे।
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्साह है। इस साल का रिजल्ट पहले से बेहतर रहा और टॉपर्स ने मेहनत से सफलता हासिल की।
Bihar Board Result: