राहुल गांधी ने नालंदा के ऐतिहासिक जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव में वोट चोरी करके एनडीए ने केंद्र में सरकार बनाई। बिहार के लोग इसे भूलने वाले नहीं हैं। महागठबंधन सत्ता में आया तो हर वादा पूरा करेंगे, चाहे वो नौकरियां हों या किसानों की आय दोगुनी।”
उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि आरजेडी नेता युवाओं के सच्चे हितैषी हैं, और इंडिया गठबंधन का घोषणापत्र ‘हमारा संकल्प’ है। गांधी ने शेखपुरा जिले में भी एक रैली की योजना बनाई है, जहां वे जातिगत जनगणना और आरक्षण के मुद्दे उठाएंगे।
इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “बिहार के मेरे परिवार के सदस्य खुद चुनावी मैदान में हैं, ताकि भाजपा-एनडीए की धमाकेदार जीत सुनिश्चित हो।” वे दोपहर में मुजफ्फरपुर और सारण (छपरा) में रैलियां करेंगे। 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में अपनी पहली रैलियों से एनडीए अभियान की शुरुआत करने वाले मोदी बिहार की जनता से विकास और सुशासन का भरोसा मांग रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी चार जिलों – लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और पटना – में चुनावी सभाएं कीं। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी को बिहार का सीएम और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को पीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन दोनों कुर्सियां खाली नहीं हैं।”
शाह ने ‘जंगल राज’ की वापसी रोकने का आह्वान किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बक्सर और पटना में रैलियां कीं, जहां उन्होंने एनडीए की एकजुटता पर जोर दिया।
एनडीए के सहयोगी लोजपा (रामविलास) की सांसद शंबवी चौधरी ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “जनता उत्साहित है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी और 225 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।” वहीं, जेडीयू सांसद संजय झा ने राहुल गांधी के ‘डांस’ वाले तंज पर पलटवार किया, “प्रधानमंत्री पर अपशब्द कहना कांग्रेस की संस्कृति बन गई है। दरभंगा में उनकी मां पर भी अभद्र टिप्पणियां हुईं।”
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के घोषणापत्र को ‘हमारा संकल्प’ बताते हुए कहा, “हर वादा पूरा होगा। महागठबंधन सत्ता में आया तो बिहार बदलेगा।” सिवान विधानसभा सीट पर आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी अपनी सीट बरकरार रखने की कोशिश में हैं, जबकि भाजपा ने आरएसएस पृष्ठभूमि वाले मंगल पांडेय को उतारा है। यहां मुस्लिम वोट बैंक के लिए एआईएमआईएम और जन सुराज के उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
दूसरी ओर, पूर्व जेएनयूएसयू अध्यक्ष और दलित नेता धनंजय बिहार चुनाव लड़ रहे हैं, जो छात्र आंदोलनों से विधानसभा तक का सफर तय कर चुके हैं। वे सामाजिक न्याय के मुद्दे उठा रहे हैं।
चुनावी तापमान चढ़ने के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधा, “ऑपरेशन सिंदूर में बड़ी संख्या में आतंकी खत्म किए गए। पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा।”
बिहार की 243 सीटों पर मतदान दो चरणों में होगा। एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

