Bihar Assembly Elections:बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढती जा रही है। एनडीए और महागठबंधन आमने सामने आ चुका है। आज महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान महागठबंधन के सभी दलों के नेता मौजूद रहे। महागठबंधन ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘तेजस्वी प्रण’ दिया है। घोषणापत्र जारी करते हुए महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बीजेपी और एनडीए को जमकर घेरा। हालांकि तेजस्वी यादव के निशाने पर ज्यादातर बीजेपी रही।
महागठबंधन के घोषणापत्र में किये गए है ये वादे
गठबंधन सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर, राज्य के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए एक अधिनियम पारित किया जाएगा।
आईटी पार्क, स्पेशल इकोनामिक जोन, डेयरी बेस्ड इंडस्ट्रीज, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज, स्वास्थ्य सेवा, कृषि उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स विनिर्माण और पर्यटन के क्षेत्र में कौशल आधारित रोजगार का सृजन किया जाएगा। लघु और मध्यम उद्योग समूह के वित्तीय और कौशल विकास के लिए नीति बनाई जाएगी।
बिहार में 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी, इंडस्ट्री क्लस्टर, पांच नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे।
मत्स्य पालन एवं पशुपालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
माई बहन योजना के तहत 1 दिसंबर से हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता महिलाओं को दी जाएगी और अगले 5 वर्षों तक महिलाओं को हर साल ₹30,000 दिए जाएंगे।
पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस योजना) लागू की जाएगी।
माई-बहन मान योजना के तहत, महिलाओं को 1 दिसंबर से 2,500 रुपये प्रति माह और अगले पाँच वर्षों तक 30,000 रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता मिलेगी। प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
जीविका कैडर की दीदियों को अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए हर महीने ₹2000 का भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा जीविका कैडर के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी मानदेय दिया जाएगा।
सभी संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा।
सरकार BETI और MAI योजना लाएगी, जिससे बेटियों के लिए बेनिफिट, एजुकेशन, और ट्रेनिंग और इनकम की व्यवस्था की जाएगी। वहीं माताओं के लिए मकान, अन्न, इनकम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत विधवा और वृद्धजनों को 1500 रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी। इसमें हर साल ₹200 की वृद्धि भी की जाएगी।
दिव्यांगजनों को ₹3000 की मासिक पेंशन दी जाएगी।
हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्ती दी जाएगी।
सहारा इंडिया में निवेशकों की फंसी जमा राशि को वापस दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Noida News: सदाशिव और सोनू करते थे मंदिरों में चोरी, पुलिस को मिली चांदी की सिल्लियां

