बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एलजेपी (आरवी) सांसद शंभवी चौधरी का बड़ा दावा- ‘एनडीए इस बार 225 सीटें पार करेगा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार

Bihar Assembly Election News: बिहार विधानसभा चुनावों के बीच एनडीए में जोश और उत्साह का माहौल है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शंभवी चौधरी ने दावा किया है कि इस बार एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह तैयार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगी।
समस्तीपुर में बुधवार (29 अक्टूबर) को एएनआई से बातचीत में शंभवी चौधरी ने कहा, “जनता पूरी तरह तैयार और उत्साहित है… नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। हम पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं कि इस बार एनडीए 225 सीटें पार कर जाएगा।” यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समस्तीपुर दौरे के ठीक बाद आया, जहां उन्होंने एक औद्योगिक केंद्र की घोषणा की।

चुनावी समर में तेजी:
बिहार की 243 सीटों पर होने वाले इस चुनाव में दो चरणों में वोटिंग होगी- पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। एनडीए में भाजपा, जद(यू), एलजेपी(आरवी), हम(सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। वहीं, विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) हैं। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुजफ्फरपुर में रैली कर कहा कि बिहार की जनता एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी। वहीं, राहुल गांधी ने महागठबंधन की रैली में पीएम पर वोट चोरी के आरोप लगाए। अमित शाह ने बेगूसराय, समस्तीपुर और दरभंगा में सभाएं कीं।

शंभवी का सोशल मीडिया जोश:
अपने एक्स हैंडल पर शंभवी ने अमित शाह के स्वागत की तस्वीर साझा कर लिखा, “जीतेगा एनडीए, जीतेंगे हम!”
यह दावा बिहार की सियासत में नया मोड़ ला सकता है, क्योंकि 225 सीटें पूर्ण बहुमत (122) से कहीं ज्यादा हैं। अब देखना है कि मतदाता क्या कहते हैं।

यहां से शेयर करें