Bigg Boss 19 : मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते फैमिली वीक ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। घरवालों से मिलने उनके परिजन और खास मेहमान पहुंचे, तो जहां भावुक पलों ने दिल छू लिया, वहीं कई छोटे विवाद बड़े झगड़ों में बदलते दिखे। मंगलवार के एपिसोड में खास तौर पर अशनूर कौर के पिता गुरमीत, कुनिका सदानंद की पोतियां, गौरव खन्ना की पत्नी और फरहाना भट्ट की मां ने एंट्री की, जिससे घर में खुशी के साथ कई नई चर्चाओं ने भी जन्म लिया।
Bigg Boss 19 :
अशनूर के पिता ने संभाला किचन, दी गेम पर सलाह
एपिसोड की शुरुआत भावुक माहौल में हुई। तान्या के इमोशनल होने पर फरहाना ने उनसे बात करने की कोशिश की। वहीं अशनूर के पिता गुरमीत ने अपनी बेटी को समझाया कि अब गेम में खुलकर खेलें और हर किसी को समान रूप से ट्रीट करें। उन्होंने डाइनिंग टेबल पर गौरव की तारीफ भी की और कहा कि उन्होंने अशनूर को जिस अंदाज में समझाया, वह उन्हें काफी अच्छा लगा। बिग बॉस ने गुरमीत को बटर चिकन और बटर पनीर बनाने का टास्क दिया, जिसमें शहबाज को उनका असिस्टेंट बनाया गया। इस दौरान किचन में खूब मस्ती देखने को मिली और घरवाले बार-बार शहबाज और गुरमीत के मज़े लेते दिखे।
घर में शुरू हुआ ‘रिश्तों का मज़ाक’, तान्या–अयान की चर्चा गर्म
कुनिका के बेटे अयान के घर में रहने के बाद तान्या और अयान को लेकर मज़ाक उड़ने लगा। मालती ने तो यहां तक कह दिया कि फरहाना को बहू चुन लें। इस पर कुनिका ने साफ किया कि ऐसी जिम्मेदारी वह स्वयं निभाएंगी। चर्चा बढ़ी तो तान्या ने साफ कहा कि अयान उनसे 5 साल छोटा है। प्रणित ने मज़ाक में बोला कि अब तक लड़कियां शफल हो रही हैं, कहीं आखिर में मालती का नाम न तय हो जाए।
Bigg Boss 19 : मालती–फरहाना–तान्या के बीच बढ़ा झगड़ा
किचन और कामों को लेकर भी विवाद बढ़ता गया। शहबाज और मालती में बिस्तर ठीक करने को लेकर बहस हो गई। बाद में मालती द्वारा फरहाना का ग्लास अलग रखने पर भी बवाल खड़ा हो गया। फरहाना और तान्या दोनों ने एक-दूसरे से नाराजगी जताई और अब उनकी दोस्ती टूटती हुई नजर आई। इलायची थूकने वाली घटना को लेकर भी दोनों में तीखी कहा-सुनी हो गई।
स्विमिंग पूल और बॉडी शेमिंग विवाद पर नए खुलासे
अशनूर की बॉडी शेमिंग को लेकर भी घर में फिर चर्चा छिड़ गई। अमल ने साफ कहा कि बॉडी शेमिंग गलत है, जबकि फरहाना ने इसे लेकर अलग राय जताई। उधर, अयान ने बताया कि पूल वाली घटना टीवी पर दिख चुकी है, जिसके बाद सभी घरवाले इस मुद्दे पर फिर सक्रिय हो उठे।
भावुक पल—कुनिका की पोतियों की एंट्री
एपिसोड के अंत में बिग बॉस ने अयान को कन्फेशन रूम बुलाकर कुनिका की दोनों पोतियों से मिलवाया। बच्चियों को देखकर कुनिका भावुक होकर रो पड़ीं। शहबाज ने बच्चियों के साथ खूब मस्ती की और उन्हें ‘चीटिंग’ सिखाने का मजेदार नाटक किया। बच्चियों ने घर में खुशी घोल दी। इसके बाद सभी मेहमान, यानी अशनूर के पिता, अयान, गौरव की पत्नी और फरहाना की मां को घर से विदा कर दिया गया।
Bigg Boss 19 :

