Bigg Boss 19 fame Tanya Mittal in controversy again: ‘बिग बॉस 19’ की थर्ड रनर-अप तान्या मित्तल शो खत्म होने के बाद भी सुर्खियों से दूर नहीं हो पा रही हैं। एक तरफ उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा का पेमेंट और आउटफिट्स विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान बार-बार तान्या के ग्वालियर वाले घर जाने की इच्छा जता रही हैं।
तान्या हाल ही में अपने होमटाउन ग्वालियर लौटीं, जहां परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। वीडियो में तान्या पिता से गले मिलकर भावुक होकर रोती नजर आईं। घर के बाहर लग्जरी कारों की लाइन और बड़े हॉल में होम थिएटर की झलकियां वायरल हो रही हैं, जो शो में उनके अमीरी के दावों को साबित करती दिख रही हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने एक कार को किराए की बताकर ट्रोल भी किया।
स्टाइलिस्ट विवाद में नया ट्विस्ट
रिद्धिमा शर्मा ने दिसंबर की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर तान्या और उनकी टीम पर आरोप लगाया था कि शो के दौरान स्टाइलिंग के पैसे नहीं दिए गए और महंगे आउटफिट्स (करीब 20) वापस नहीं किए गए। रिद्धिमा ने कहा था कि तान्या की टीम ने लास्ट मिनट डिमांड्स कीं, फिनाले में खुद के खर्चे पर आने को कहा और यहां तक कि तान्या ने कैमरे पर उन्हें ‘टेलर’ कहकर नीचा दिखाया।
हालिया इंटरव्यू में रिद्धिमा ने अपडेट दिया कि उन्हें 50,000 रुपये की आंशिक पेमेंट मिल चुकी है, लेकिन तीन लुक्स (फिनाले वाले सहित) की बाकी पेमेंट और आउटफिट्स अभी भी पेंडिंग हैं। उन्होंने कहा, “मुझे रिएलिटी चेक की जरूरत थी, जो मिल गया। उम्मीद है मामला जल्द सुलझेगा, उसके बाद तान्या की टीम से कोई संपर्क नहीं रखना चाहती।” तान्या या उनकी टीम की तरफ से इस पर अभी कोई आधिकारिक रिएक्शन नहीं आया है।
फराह खान की ख्वाहिश बरकरार
फराह खान अपने व्लॉग्स में लगातार तान्या मित्तल का जिक्र कर रही हैं। हाल ही में कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज के घर विजिट के दौरान भी फराह ने कहा कि वो तान्या के घर जाना चाहती हैं और शूट करना चाहती हैं। यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं कि फराह का व्लॉग तान्या का नाम लिए बिना पूरा नहीं होता। तान्या के घर की वायरल झलकियों के बाद फैंस फराह के विजिट का इंतजार कर रहे हैं।

