Firozabad news : पुलिस द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस की मदद से 03 शातिर वाहन चोर रामकुमार 25 साल पुत्र राजवीर सिंह निवासी माली की बगिया ऐलानी नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद, बादल पुत्र स्व0 राजबहादुर तथा मनोज उम्र 19 साल पुत्र किताब सिंह निवासीगण सन्तोष नगर गली नं0- 6 थाना उत्तर, फिरोजाबाद को जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर के पीछे झाडियों के पास से देर रात गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से थाना उत्तर क्षेत्र से प्राइवेट ट्रामा सेन्टर , सरकारी ट्रामा सेन्टर , करौली मन्दिर , गाँधी पार्क से चोरी हुई 06 मोटरसाइकिल व रैपुरा रोड मन्दिर व टापा खुर्द से चोरी हुए 02 अदद मोबाइल बरामद किए गए हैं । अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है ।
Firozabad news
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि उत्तर थाना क्षेत्र में विगत 15 दिनों में हुई चार मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अलग अलग स्थानों से लगातार चोरी की गयी । जिनके सम्बन्ध मे थाना उत्तर पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हुए । जिनके अनावरण हेतु थाना उत्तर पर टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुनः चोरी करने आये शातिर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से थाना उत्तर क्षेत्र से चोरी हुई 06 मोटरसाइकिल व चोरी करने में प्रयुक्त मास्टर चाबीयाँ व दो चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया है कि हम सभी मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अन्जांम देते हैं तथा चोरी की मोटरसाइकिल को हम लोग मिलकर के उसके पार्ट्स व मोटरसाइकिल को आने जाने वाले लोगों को सस्ते दामों में बेच देते है । तीनों पर कई मामले दर्ज हैं तथा काफी शातिर किस्म के है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
थाना उत्तर के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित, एसएसआई महावीर सिंह, उ0नि0 अर्जुन राठी, उ0नि0 अशोक कुमार, एसआई राकेश कुमार गिरी, अजीत कुमार, नीलेश कुमार, सागर सरोहा, लव प्रकाश, सत्यवीर, रोहन दीक्षित , सन्तोष कुन्तल, करन सर्विलांस सैल।
Firozabad news