उत्तर भारत से साउथ के राज्यों में सप्लाई होने वाले तंबाकू की बड़ी खेप पुलिस ने पड़ी है। अब तक की जांच में आया है कि यह तंबाकू नकली है और इसका वजन कराया गया तो पता चला कि 8400 किलो नकली तंबाकू है। पुलिस ने यमुना पुस्ता रोड से जा रही डीसीएम रो कर तलाशी ली। तब जाकर पता चला कि इसमें नकली तंबाकू है। फिलहाल पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 126 और सीआरटी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान इस पूरे गोरख धंधे का पर्दाफाश किया है। सीआरटी टीम को सूचना थी कि इस रूट से होकर तंबाकू साउथ के राज्यों में भेजा जाता है। पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु और कर्नाटक में तंबाकू प्रतिबंध है इसलिए उत्तर भारत के अलग अलग इलाकों से तंबाकू पहुंचाया जाता है। लेकिन इसकी आड़ में नकली तंबाकू जा रहा था। पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। क्योंकि 8400 किलो नकली तंबाकू यदि पहुंच जाता, तो हो सकता है कि काफी लोगों की जान ले लेता। मगर उससे ही पहले पुलिस इस खेत को पकड़ लिया।