Greater Noida। थाना बीटा दो क्षेत्र से लापता युवक का शव नाले में मिला है। उसने घर पर एक सुसाइड नोट छोडा, जिसमें उसने लिखा था, कि जाल साजों ने उसे वीडियो कॉल कर बेवजह फसाया और उनसे रंगदारी की मांग कर रहे थे, पैसे ना देने के कारण उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे ,जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Noida News: आपसी मतभेद भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली: आरडी शर्मा
गौरतलब है कि जनपद में एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो लोगों को वीडियो कॉल कर उन्हें बेवजह जाल में फंसा कर, उनसे रंगदारी वसूल रहा है, ने देने पर उनके परिवार और अन्य लोगों को उनकी वीडियो वायरल करने की धमकी देता है, ऐसा ही मामला आत्महत्या करने वाले युवक के साथ प्रतीत हो रहा है, उसने एक सुसाइड नोट घर पर छोड़ा था, जिसमें इस बात का जिक्र किया है। यह जानकारी थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि गुमशुदा शिवांश का शव ढकिया बाबा गोल चक्कर के पास नाले में मिला, थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे, जिसके चलते प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है, पुलिस ने सभी बिंदुओं से गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस सोसायटी नोट के भी मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। मृतक शनिवार की सुबह ही घर पर सुसाइड नोट छोड़कर घर से गायब हुआ था। उसकी गुमशुदी उसके परिजन द्वारा दर्ज कराई थी।