धारा-10 को लेकर बड़ी ख़बर: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ फोनरवा की बैठक में लिया अहम निर्णय

नोएडा । फेडरेशन फाँर नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की कार्यकारिणी समिति ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. के साथ बैठक की, जिसमें सेक्टरों में लंबित विकास कार्य, पेयजल आपूर्ति, अनधिकृत निर्माण और वेंडिंग जोन जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ कृष्ण करुणेश, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक ए. के. अरोड़ा, एस. पी. सिंह, आर. पी. सिंह, डीजीएम विजय रावल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में कई विकास कार्य लंबित हैं और पिछली आरडब्ल्यूए बैठकों में लिए गए निर्णयों पर पर्याप्त कार्रवाई नहीं हुई, जिससे विकास प्रभावित हो रहा है। सीईओ ने बताया कि स्वीकृत कई कार्यों की सूची जल्द ही फोनरवा को दी जाएगी और बाकी कार्य भी जल्दी पूरा किए जाएंगे। इसके साथ ही पुरानी सीवर लाइन बदलने और पानी की आपूर्ति नियमित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अनधिकृत निर्माण, जैसे बालकनी को ढकना या दीवारें बनाना, पर भी चर्चा हुई। सीईओ ने कहा कि ऐसे मामलों का सेक्टरवार सर्वे कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक पेंशनर्स के म्यूटेशन में धारा 10 नोटिस की आवश्यकता खत्म करने और गंगा नहर की सफाई के दौरान पानी की आपूर्ति नियमित रखने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त अनधिकृत वेंडिंग जोन और फेरीवालों के अतिक्रमण को हटाने तथा भविष्य में आरडब्ल्यूए से लिखित परामर्श के बिना वेंडिंग जोन स्थापित न करने के निर्देश दिए गए। पार्किंग शुल्क, जर्जर हुए आवासीय फ्लैटों के नवीनीकरण, व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई, पेड़ों की कटाई हेतु नई मशीनें लगाने और खुली नालों को ढकने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। फोनरवा महासचिव के. के. जैन ने बताया कि आरडब्ल्यूए और निवासियों की समस्याओं से संबंधित सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। सीईओ ने यह भी बताया कि नोएडा में सिटी बस सेवा शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। बैठक में कोषाध्यक्ष पवन यादव, विजय कुमार भाटी, एडवोकेट लाट साहब लोहिया, अशोक मिश्रा, प्रदीप वोहरा, संजय चौहान, कोशिंदर यादव, प्रदेश गुप्ता, राजेश सिंह और भूषण शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Read Also: रिटायर्ड लोगों के लिए ख़ुशख़बरी: पेंशनर्स अब मोबाइल से भी बना सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

 

यहां से शेयर करें