मेरठ से बड़ी खबरः लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इनामी बदमाश को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया, ऐसे बनाई स्ट्रेटेजी

Lawrence Bishnoi Gang Member Encounter:मेरठ से बड़ी खबर आ रही है। मेरठ मुंडाली थाना क्षेत्र में देर रात को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। एसटीएफ के अपर अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने आज यानी बुधवार को बताया कि जिले के मुंडाली क्षेत्र में एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उसकी पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने कहा कि जितेंद्र पर गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 2023 में हुई एक हत्या के सिलसिले में एक लाख रुपये का नकद इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि जितेंद्र को साल 2016 में झज्जर में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
पैरोल पर आया था जेल से बाहर
एक मामले में 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आया था लेकिन उसके बाद वह फरार हो गया था और सुपारी लेने के बाद उसने गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें वह 2023 से फरार था। सूत्रों ने बताया कि जितेंद्र जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में आया और फरार होने के बाद उसने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया।

केस नम्बर 333/16 us 379 A IPC , 25 Arms Act थाना सदर , बहादुर गढ़ झज्झर हरियाणा ( दिनाक 29-8-18 को पांच साल की सजा कोर्ट से हुई )

केस नम्बर 609/16 us 398/401 ipc 25 Arms Act थाना सदर बहादुरगढ़ झज्झर हरियाणा

 केस नम्बर 376/16 us 449/302/120B IPC 25 Arms Act थाना सदर बहादुरगढ़, झज्झर ( दिनाक 3-2-18 को कोर्ट से आजीवन सजा हुई )

 केस नम्बर 341/16 us 392/ 397/342/379 IPC 25 Arms Act थाना सदर , बहादुरगढ़ झज्झर हरियाणा ( दिनांक 29-8-18 को कोर्ट से दस वर्ष की सजा हुई )

 केस नम्बर 697/16 us 394/34 IPC , 25 Arms Act थाना सदर झज्झर

 केस नम्बर 293/16 us 392/34 IPC थाना कंझवाला दिल्ली ( वांछित)

 केस नम्बर 394/16 us 382/24/411 IPC थाना विकासपुरी दिल्ली

 केस नम्बर 611/23 us 147/148/149/302/34 IPC , थाना तिलामोड़ गाजियाबाद

यह भी पढ़े : Mahashivaratri: महाशिवरात्रि स्नान पर महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू

यहां से शेयर करें