नोएडा अपैरल क्लस्टर में जमीन खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, हो सकते हैं प्लॉट रद्द

Noida Apparel Cluster: यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ाने और किसानों को बढी हुई मुआवज़ा दर पर देने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। लेकिन इसी बीच एक और अहम फैसला हुआ है। जिसमें नोएडा अपैरल क्लस्टर है। यानी जो कंपनियां कपड़े बना कर एक्सपोर्ट करती है, उनको यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भूखंड दिए गए थे। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उन्होंने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। अब प्राधिकरण ने तीन महीने का अल्टीमेटम दिया है। यदि निर्माण शुरू नहीं हुआ तो ये भूखण्ड रद्द कर दिए जाएंगे।

सीईओ ने कहा, उठाना पड़ेगा कड़ा कदम
प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा अपैरल क्लस्टर में कुल 81 भूखण्ड आवंटित किए गए थे। जिसमें 65 भूखंडों की लीजेंड हो चुकी है। इसके अलावा सात भूखंडों पर निर्माण कार्य अभी शुरू हो चुका है। बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया गया है कि यदि आने वाले तीन महीने में बाकी के आवंटी निर्माण कार्य शुरू नहीं करेंगे तो उनके भूखंड रद्द कर दिए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: जिला बार एसोसिएशन ने कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया स्वागत, दीपक चोटीवाला ने वकीलों से कहा..

यहां से शेयर करें