Noida International Airport: लखनऊ लोक भवन में यूपी के चीफ सेक्रेटरी एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 24वीं बोर्ड बैठक समपन्न हुई। इस बैठक में अहम फैसला लिया गया। बैठक में नायल के चेयरमैन के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव एस.पी. गोयल को निदेशक मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। फिलहाल इसके उद्घाटन की तारीख सामने नही आई है।
बैठक में परियोजना से जुड़े कई वरिष्ठ अफसरों ने भाग लिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार और नोएडा के सीईओ लोकेश एम. ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया, जबकि यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह और नायल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने लोक भवन में भौतिक रूप से उपस्थिति दर्ज की। बैठक के दौरान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई और निर्माण कार्य व संचालन संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। मुख्य सचिव को चेयरमैन बनाए जाने से निर्णय प्रक्रिया में तेजी और प्रोजेक्ट को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

