प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भीड़ का रिकार्ड टूटता जा रहा है। चार दिन बाद इसका समापन हो जाएगा। इन चार दिनों में ऐसा माना जा रहा है कि प्रयागराज में करोड़ों लोगों का एक ऐसा जनसैलाब आने वाला है कि कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अब महाशिवरात्रि आने को है और उस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगानी है।
डीजीपी का बयान
डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी जमीन पर उतर व्यवस्था का जायजा लिया है। उनकी तरफ से दूसरे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े और कहीं भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो। इस बार कुंभ में क्योंकि ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है, ऐसे में महाशिवरात्रि को देखते हुए इसे लेकर भी अलग इंतजाम किए जा रहे हैं। जमीन पर और ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती भी देखने को मिलेगी।
महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी
बता दें कि महाशिवरात्रि को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही आला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर ली है। उस बैठक में जोर देकर बोला गया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कमी महसूस ना हो, खास तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस देने के लिए कहा गया है। बड़ी बात यह है जिस त्ैछ अस्पताल में मात्र 52 आईसीयू बेड हुआ करते थे, वहां पर अब संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है।