Noida News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गोवंश के रखरखाव को लेकर बेहद गंभीर हैं, लेकिन अफसर उतने ही लापरवाह। इसका उदाहरण आज सुबह उस वक्त देखने को मिला जब बिजली के खुले तार होने के चलते गांव अट्टा की गली नंबर दो पर करंट लगने से दो गोवंश की मौत हो गई। फोटो में आप देख सकते हैं कि बिजली का पैनल पूरी तरह खुला हुआ है। यहां गोवंश क्या कोई व्यक्ति भी इसकी चपेट में आए तो उसे तुरंत करंट लगता और जान चली जाती। यह गांव अट्टा की गली नंबर दो वेब टावर के सामने है। ऐसे में गोवंश की मौत का जिम्मेदार कौन है? ये बताने की जरूरत नहीं। बिजली विभाग हमेशा अपने आप को बचाते नजर आता है और दूसरों की गलतियाँ बताता है। नोएडा में पहले भी विद्युत विभाग की गलतियों की वजह से कई जान जा चुकी है, लेकिन हमेशा ढाक के तीन पात। अधिकारी जिम्मेदारी से भागते दिखते हैं। अब देखना ये है कि आज सुबह करीब 7 बजे बिजली का करंट लगने से हुई दो गोवंश की मौत के मामले में क्या कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़े : Supreme Court: शर्तो के साथ मिल गई सीएम केजरीवाल को जमानत