नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के गांवों में जमीन का हो रहा बड़ा खेल, अब प्रशासन सख्त

Noida International Airport: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गांवों की जमीन पर भू-माफिया बड़ा खेल कर रहे है। 14 गांवों की भूमि पर यमुना प्राधिकरण की अनुमति के बिना हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए तहसील प्रशासन और पुलिस की टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं। एसडीएम जेवर ने इन 14 ग्रामों में भवन निर्माण की सामग्री आपूर्ति पर 7 मार्च को प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के बाद आपूर्ति करने वाले वाहनों और फर्मों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था। रविवार को पुलिस व प्रशासन की टीमों ने इन गांव में निर्माण सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
तहसीलदार तनुजा निगम व उनकी टीम जेवर खुर्जा रोड व तहसीलदार प्रतीक सिंह जेवर एयरपोर्ट रोड पर पुलिस के साथ पहुंचे और रोड़ी, बदरपुर, ईट, सीमेंट आदि लेकर जाने वाले 15 ट्रैक्टरों पकड़ते हुए सबोंता अडंरपास पर लाकर खड़ा करा दिया। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहनों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
निर्माण करने वालों पर होगा एक्शनः एसडीएम
एसडीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि इन 14 गांव में भवन निर्माण के कार्य करने वाले ठेकेदारों और मौके पर काम करते हुए मिलने वाली लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के मुआवजा राशि में बढ़ोतरी को रोका जा सके। ब्ता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जेवर के 14 गांव की 2033 हेक्टेयर जमीन के अर्जन का काम चल रहा है। हाल ही में प्रशासन ने इस जमीन से प्रभावित किसानों से अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए आवश्यक 70 प्रतिशत सहमति भी हासिल की है। लेकिन इन गांव में मुआवजे के लालच में बड़े स्तर पर निम्न गुणवत्ता में निर्माण किया जा रहा है। इससे इन सभी को मुआवजे की राशि अधिक मिलेगी या फिर जमीन भी अधिग्रहण से बच सकती है।

 

यह भी पढ़ें: ‘Culture’ Theme: भारत की संस्कृति हम सबके लिए वरदान है : डॉ राजकुमार सांगवान 

यहां से शेयर करें