ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर बड़ी ठगी का खुलासा, पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार को किया गिरफ्तार

Crime in UP:

Noida News: ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर नोएडा में हो रही एक बड़ी ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने फर्जी तरीके से चलाई जा रही कंपनी पर छापामार इस पूरे गोरखधंधे से पर्दा उठाया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ठगी करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दर्जनों लैपटॉप मोबाइल फ़ोन आदि भी बरामद किए गए हैं। यह बड़े स्तर पर ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी कर रहे थे। इस कॉल सेंटर के पास ना तो किसी तरह की परमिशन है और नहीं आईएसओ सर्टिफिकेट और ना ही सेबी ने कोई रजिस्ट्रेशन। गिरोह के चार सदस्य मौके से भागने में कामयाब रहे।

यहां से शेयर करें