दिल्ली मेट्रो में युवक ने की नियमों की खुलेआम अवहेलना,
Big Breaking: नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो, जिसे देश की सबसे व्यवस्थित और अनुशासित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था माना जाता है, एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार वजह है एक युवक का वायरल वीडियो, जिसमें वह मेट्रो के भीतर सार्वजनिक रूप से शराब पीते और उबला हुआ अंडा खाते नजर आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक मेट्रो की सीट पर बैठा हुआ है और उसके हाथ में एक कांच का गिलास है, जिसमें पीले रंग की एक तरल पदार्थ भरी है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह शराब है। युवक बार-बार इधर-उधर नजरें घुमा रहा है, जैसे कि आसपास की निगरानी कर रहा हो। जब उसे इत्मीनान हो जाता है कि कोई देख नहीं रहा, तो वह बैग से एक उबला अंडा निकालता है, उसे छीलता है, खाता है और अंडे के छिलके को एक पॉलीथिन में रखकर फिर से बैग में डाल देता है।
Big Breaking:
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने इसे दिल्ली मेट्रो में बढ़ती अनुशासनहीनता का उदाहरण बताया, तो कुछ ने कहा कि युवक ने किसी को प्रत्यक्ष रूप से परेशान नहीं किया। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और दिल्ली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली मेट्रो में शराब पीना और खाना साफ तौर पर निषिद्ध है। नियमों के अनुसार, मेट्रो में किसी भी प्रकार का खानपान और नशे की स्थिति में यात्रा करना प्रतिबंधित है। ऐसे में इस युवक की हरकत को नियमों की गंभीर उल्लंघना माना जा रहा है। फिलहाल, वीडियो की सत्यता और युवक की पहचान को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चर्चाएं लगातार जारी हैं। उम्मीद की जा रही है कि संबंधित विभाग इस मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करेगा।