Big Breaking: दिल्ली नोएडा की हवा में सांस लेना मतलब खुदकुशी के बराबर

Pollution:

Big Breaking:दिल्ली नोएडा और पूरे एनसीआर क्षेत्र में सांस लेने का मतलब खुदकुशी करने जैसे हो रहा है। क्योंकि सांस लेने पर तरह तरह की बीमारियां हो रही है। कुछ ऐसी बीमारियां है जिससे जान तक जा रही है। एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीबीसीबी) की आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। रोहिणी, मुंडका, बवाना समेत कई स्थानों पर एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा में कुछ इलाकों में एक्यूआई 450 पार कर गया। ग्रेटर नोएडा में भी ऐसे ही हालात बने है। विशेषज्ञों की मानें तो यह स्तर आम जनता के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और सांस संबंधी बीमारियों, आंखों में जलन, गले में खराश और फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। इससे साफ जाहिर है कि गंभीर बीमारियां जान लेगी तो वह आत्महत्या जैसे ही होगा। जानने के बाद भी लोग मजबूरी में सांस ले रहे है।
दिल्ली के इलाकों का एक्यूआई
आज सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 416, अशोक विहार में 412, आया नगर में 343, बवाना में 431, बुराड़ी में 404, डीटीयू में 417, द्वारका में 369, आईटीओ में 381, जहांगीरपुरी में 433, मुंडका 434, नजफगढ़ में 353, पंजाबी बाग में 381, रोहिणी 423, आरकेपुरम 402, वजीरपुर में 442 दर्ज किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: डीएपी खाद की किल्लत से निवाड़ी के किसान परेशान

यहां से शेयर करें