Big Breaking: पुलिस कस्टडी में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या

Prayagraj:साबरमती जेल से पूछताछ के लिए लाए गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की आज यानी शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। पत्रकारो का एक ग्रुप साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे था। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए।

Greater Noida:गैलेक्सी रोयाल में पानी की किल्लत,बिल्डर के खिलाफ गुस्सा

इस हमले के अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी नही बोल रही है। हमले के तुरंत बाद, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं।

मालूम हो कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार दोपहर साढ़े 12 से एक बजे के बीच झांसी में एनकाउंटर हुआ था। यूपी एसटीएफ ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स की लोकेशन मिलने के बाद एसटीएफ की एक टीम बुधवार को झांसी पहुंची थी। शुरुआती जानकारी गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने की मिली थी। बाद में सूत्रों ने असद और शूटर गुलाम के भी झांसी में चिरगांव के पास होने की जानकारी दी। हालांकि असद और गुलाम की लोकेशन मिलने के बाद एसटीएफ दोनों को जिंदा पकड़ना चाहती थी, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में दोनों मारे गए। असद को दो, जबकि गुलाम को एक गोली लगी। आज सुबह 10 बजे असद को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया।

यहां से शेयर करें