Big Breaking: सेना प्रमुख ने वज्र कोर का दौरा कर सैन्य तैयारियों का जायजा लिया

Big Breaking:

Big Breaking:  नयी दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को पश्चिमी सीमाओं पर सेना की संचालन तैयारियों का आकलन करने के लिए वज्र कोर का दौरा किया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जनरल द्विवेदी ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैन्य बलों की जमीनी स्तर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनिंदा अग्रिम मोर्चों का भी दौरा किया। उनके साथ पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ भी थे।

Big Breaking:

वज्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने सेना प्रमुख को ब्रीफिंग के दौरान मौजूदा सुरक्षा माहौल और कोर की तत्परता की स्थिति के बारे में जानकारी दी। बाद में जनरल द्विवेदी ने सीमा पर और भीतरी इलाकों की सुरक्षा में भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब पुलिस और अन्य हितधारकों के बीच सहज तालमेल पर संतोष व्यक्त किया।

सैनिकों के उच्च मनोबल, व्यावसायिकता और अटूट समर्पण की सराहना करते हुए उन्होंने उनसे सेना के परिचालन उत्कृष्टता के मानकों को बनाए रखने को कहा। जनरल द्विवेदी ने सभी रैंकों को विकसित भारत-2047 के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के तहत एक आधुनिक, चुस्त बल की ओर सेना के परिवर्तन रोडमैप के अनुरूप अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। सेना प्रमुख ने भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत की तथा उन्हें उनकी निस्वार्थ सेवा तथा राष्ट्र निर्माण में उनके निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया। सेना प्रमुख के साथ मौजूद सेना महिला कल्याण संघ की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता द्विवेदी ने परिवारों तथा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए वज्र कोर द्वारा किए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की।

Health News: एम्स भुवनेश्वर में अत्याधुनिक केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला शुरू

Big Breaking:

यहां से शेयर करें