कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कर्नल, मेजर डीएसपी समेत पांच जवान शहीद हुए हैं। जिस वक्त कश्मीर में हमारे जांबाज अफसर और जवान आतंकियों से लोहा ले रहे थे वहीं भाजपा के दिल्ली मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फूलों की पंखुड़ियां से बरसात हो रही थी। अलग-अलग दो तस्वीरें हैं लेकिन एक तस्वीर आंखों में आंसू ला देगी तो दूसरी तस्वीर से खून भी खोल सकता है और खुशी भी दे सकती है। चलिए छोड़िए वापस जम्मू कश्मीर पर लौटते हैं जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिनों में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान तीन अफसर दो जवान शहीद हुए और एक अभी भी लापता है। इस मुठभेड़ में करनाल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष ढोंचक कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हुएं सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों में सुरक्षा बलों पर गोलाबारी की थी। आज भी मुठभेड़ जारी है। खबरें आ रही है कि हमले में जिम्मेदार लश्करे तैयबा से जुड़ा संगठन रेजिस्टेंट फ्रंट हो सकता है हालांकि कुछ घंटों बाद उसने जिम्मेदारी भी ले ली है।
यह भी पढ़े: राष्ट्रीय जाट महासभा ने अपनी मांगों को लेकर किया एक दिवसीय अनशन, PM के नाम दिया ज्ञापन
पुलिस का कहना है अनंतनाग में लश्कर के दो आतंकी छिपे हैं। जिन्हें सेना ने घेर लिया है मुठभेड के दौरान 12 सितंबर को राजौरी में दो आतंकी भी मारे गए थे और यहां से एक-47 और उसकी साथ मैगजीन के अलावा दो ब्लड ग्रुप जैकेट भी बरामद हुई। पाकिस्तान में बनी दवाएं भी इनके पास से मिली। इतना ही नहीं आर्मी का एक डॉग जिसका नाम केंट था वह भी शहीद हो गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद हुए डीएसपी हुमायूं भट्ट को बुधवार रात बडगाम जिले में सुपुर्द ए खाक किया गया। यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डीजीपी दिलबाग सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बताया गया है कि भटट डेढ साल पहले ही शादी हुई थी और 2 महीने का बेटा है। इस मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए करनाल मनप्रीत सिंह बहुत बहादुर थे करनाल मनप्रीत को सेना ने मेडल देकर सम्मानित भी किया था। और 2016 में करनाल मनप्रीत ने बहादुरी का परिचय देते हुए आतंकी बुहरान वानी को ढेर किया था। इस वक्त शाहिद हुए सभी जवानों के घर और शहर में मातम का माहौल है।